Jamshedpur News :
मानगो की महिला विमला कुमारी ने बुधवार को एसपी से ससुरालवालों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत में विमला कुमारी ने बताया है कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. गत 15 फरवरी 2025 को सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गयी. पति के निधन के बाद ससुरालवालों द्वारा मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की जाती है. जिसके कारण वह मायके में रह रही है. विमला कुमारी ने न्याय की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

