Jamshedpur News :
सोनारी में महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी करने के आरोपी सोनारी खूंटाडीह निवासी सूरज बाग को एक साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना दो सितंबर 2024 की है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सूरज बाग को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि महिला सुबह घर से फूल तोड़ने निकली थी. इसी दौरान युवक ने महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट की. जिसमें महिला घायल हो गयी थी. उक्त मामले में महिला ने सोनारी थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

