20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : हलुदबनी में नशा व असामाजिक तत्वों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी पंचायत भवन सभागार में रविवार को क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, चोरी-छिनतई व आत्महत्या समेत अन्य मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया.

एकजुट होकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठायेंगे बस्तीवासी

Jamshedpur News :

परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी पंचायत भवन सभागार में रविवार को क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, चोरी-छिनतई व आत्महत्या समेत अन्य मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी जयपाल सिरका ने की. वक्ताओं ने कहा कि परसुडीह क्षेत्र के विभिन्न खेलकूद मैदान में शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. मैदान में शराब व अन्य नशीली पदार्थों का सेवन किया जाता है. जिसकी वजह से शाम में महिलाओं का घर से निकला मुश्किल हो गया है. असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की वजह से ही चोरी-छिनतई जैसे घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने कहा कि परसुडीह क्षेत्र के तमाम लोगों को एकजुट होकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है. क्षेत्र के शैक्षणिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए भी समेकित प्रयास जरूरी है. अपने-अपने बच्चों के प्रति अपनी जवाबदेही को सुनिश्चित करना होगा. साथ ही उन्हें अच्छे और बुरे का फर्क बताना होगा. इस दौरान बैठक में उपस्थित तमाम लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को नशा से दूर रहने का आग्रह करेंगे. अनावश्यक जमावड़ा करने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे. इस अवसर पर जयपाल सिरका, जिप सदस्य- पूर्णिमा मलिक, मुखिया सुमन सिरका, उषा सिंह, एस सरकार, सीनी हेंब्रम, भरत सिंह समेत काफी संख्या में बस्तीवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel