वरिष्ठ डाक अधीक्षक से मिलकर पैसे लौटाने की लगायी गुहार
नरवा और गुवा के डाक घोटाले के सारे लोगों का पैसा लौटेगा, खाता जरूरी : वरिष्ठ डाक अधीक्षक
Jamshedpur News :
नरवा माइंस डाकघर में हुए करीब 20 लाख रुपये के घोटाले को लेकर बड़ा पेंच सामने आया है. करीब 9 लोगों के खाते का पासबुक ही नहीं मिल पा रहा है. इससे इनलोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है, क्योंकि अगर खाता नहीं मिलेगा तो उनका पैसा नहीं लौट सकता है. गुरुवार को सभी पीड़ित वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह से मिलने गोलमुरी पहुंचे. इन लोगों ने अपने पैसे लौटाने की मांग की. इस पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने कहा कि जिनका पासबुक है, उनको रिकवरी का फार्म भरा दिया जायेगा और उनका पैसा मिल जायेगा. लेकिन अगर पासबुक नहीं होगा, तो उनको पैसे नहीं दिये जा सकेंगे. गौरतलब है कि नरवा माइंस डाकघर घोटाला मामले में अब तक 19 खाताधारक सामने आये हैं, जिनके पैसे पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा नहीं किये गये हैं. इस मामले में पोस्टमास्टर राजू मांझी की संलिप्तता सामने आयी है. उनके साथ एक दलाल भी था. उक्त दलाल ही उनका पैसा रख लेता था और पासबुक भी उसके पास ही रहता था. 11 लोगों ने अपने पासबुक दिखाये, जिसमें पैसे की इंट्री थी, लेकिन एकाउंट में पैसा जमा नहीं हुए थे. 9 लोगों ने बताया कि उनका पासबुक पोस्टमास्टर के सामने बैठे हुए व्यक्ति के पास ही था. इस मामले में पुलिस द्वारा अगर त्वरित कार्रवाई की गयी, तो निश्चित तौर पर खाता की रिकवरी संभव है. वहीं, गुवा के घोटाले के पीड़ितों को भी उनका पैसा मिलेगा. यह सरकारी प्रावधान है. बता दें कि नरवा माइंस डाकघर में 19 लाख 11 हजार 765 रुपये का घोटाला सामने आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

