16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंकज जैन की बहादुरी को सलाम, पिस्तौल रखकर भी घबरा गए अपराधी, डकैती का Video देख लोग कर रहे तारीफ

Vardhman Jewellers Dacoity: जमशेदपुर के सोनारी एरोड्रम बाजार रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में पिछले दिनों डकैती मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इस बीच डकैती का सीसीटीवी फुटेज देख लोग दुकान मालिक पंकज जैन की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. अपराधियों के हाथ में पिस्तौल देखने के बाद भी वे तनिक भी नहीं डरे और उनका डटकर मुकाबला किया.

Vardhman Jewellers Dacoity: जमशेदपुर-सोनारी एरोड्रम बाजार रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में डकैती की घटना को दो दिन बीत चुके हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया जा रहा है. पुलिस की कई टीम अलग-अलग एंगल से अपराधियों का पता लगाने में जुटी है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बीच घटना वाले दिन यानी बुधवार को डकैती के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसे देख शहरवासी दुकान के मालिक पंकज जैन के साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पिस्तौल देखकर तनिक भी नहीं डरे पंकज जैन


अपराधियों के हाथ में पिस्तौल देखकर लोग डर कर भाग जाते हैं, लेकिन पंकज जैन तनिक भी नहीं डरे. खाली हाथ ही पिस्तौल लिए अपराधियों से भिड़ गये. दुकान के मालिक पंकज जैन ने बताया कि बुधवार को अपराधी दुकान में आभूषण खरीदने आये थे, लेकिन अचानक उनलोगों ने पिस्तौल निकाल ली. उन्हें लगा कि क्या हो गया? वे उनकी मेहनत की कमाई ले जाने आये हैं. फिर उन्हें कुछ नहीं सूझा और वे उनसे भिड़ गए. सभी अपराधी लगातार उन पर हमला कर रहे थे. उनलोगों ने पिस्तौल की बट से हमला किया. फायरिंग भी की, लेकिन इसकी परवाह किए बिना लगातार उन्हें रोकने का प्रयास किया. अंतिम में उन्होंने दो युवकों को पकड़ भी लिया, लेकिन वे भागने के क्रम में दुकान के बाहर जा कर गिर गए.

ये भी पढ़ें: डायबिटीज से कैसे करें बचाव, भूलकर भी नहीं करें कौन सी गलती? प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में लोगों ने पूछे सवाल

घबराना नहीं, डटकर मुकाबला करना चाहिए-पंकज जैन


पंकज जैन ने बताया कि अपराधी पूरी दुकान को लूटने के उद्देश्य से आये थे. जिस वक्त घटना घटी, उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात आ रही थी कि अपराधियों को उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने देना है. अपराधियों से भिड़ंत के दौरान कई बार गिरा और उन्हें भी धक्का मारा. इस कारण अपराधी दुकान के अंदर पूरी तरह नहीं घुस पाये. हालांकि, एक बदमाश ने कुछ गहने निकाल लिये. पंकज जैन ने कहा कि मुसीबत के समय लोगों को घबराना नहीं चाहिए, बल्कि डटकर मुकाबला करना चाहिए.

दुकान में तैनात होंगे गार्ड, लगेंगे सुरक्षा उपकरण-पंकज जैन


पंकज जैन ने बताया कि बुधवार की वारदात के बाद से सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की विचार कर रहे हैं. इसके लिये सुरक्षागार्ड तैनात करेंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रानिक लॉक और हूटर भी लगाया जायेगा, ताकि इस तरह की घटना होने पर तत्काल सतर्क किया जा सके.

अपराधियों की राह में दीवार बन गये थे पंकज भाई-कर्मचारी


घटना के वक्त मौजूद दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पहले रेकी की थी, फिर तीन पिस्तौल लेकर दुकान में पहुंचे थे. वे ज्यादा से ज्यादा गहने लूटना चाह रहे थे, लेकिन पंकज भाई उनकी राह में दीवार बन गये थे. उनके हिम्मत को देख अपराधी भी घबराने लगे और पकड़े जाने के डर से हाथ में जो आया (10 लाख के गहने) ही लेकर भाग गये. अपराधी अपने मंसूबे में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाये.

ये भी पढ़ें: नयी दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुईं श्वेता शर्मा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पुरस्कृत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel