Jamshedpur News :
कदमा रानीकुदर स्थित रिवर व्यू स्कूल की दो छात्रा बुधवार को गायब हो गयी. एक छात्रा धातकीडीह की, जबकि दूसरी कदमा शास्त्रीनगर की रहने वाली है. देर शाम तक छात्रा के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की. लेकिन पता नहीं चल सका. जिसके बाद उन्होंने कदमा थाना में लिखित शिकायत की. दोनों छात्रा स्कूल ड्रेस में ही गायब हुई थी. जिसके बाद दोनों छात्रा की तस्वीर व गुमशुदगी की जानकारी सोशल मीडिया व वाट्सअप पर वायरल हो गया. इसी बीच कपाली के एक व्यक्ति की नजर जम्मूतवी ट्रेन में दोनों छात्राओं पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने घरवालों को सूचित किया. दोनों छात्रा को कदमा पुलिस ने चांडिल स्टेशन पर आरपीएफ की मदद से रेस्क्यू करने का प्रयास किया. लेकिन ट्रेन खुल गयी थी. जिसके बाद देर रात दोनों छात्रा को रेल पुलिस ने बोकारो में रेस्क्यू किया. दोनों छात्रा के मिलने की जानकारी होने पर कदमा थाना की पुलिस व छात्रा के परिजन देर रात बोकारो स्टेशन पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

