18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील में कॉपर चोरी करते पकड़ाये दो बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, एक धराया

Jamshedpur News : एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब दो बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गये.

एक बदमाश को पीछा कर पुलिस व पत्रकारों ने पकड़ा, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस

फिल्मी अंदाज में एसएसपी कार्यालय से हथकड़ी की रस्सी काट भागे दोनों, पीछे दौड़ रही थी पुलिस

Jamshedpur News :

एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब दो बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गये. दोनों बदमाश हथकड़ी में लगी रस्सी को काट कर अचानक भागने लगे. नजारा देख पुलिस पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़ी. अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद पत्रकार व अन्य लोग भी बदमाशों का पीछा करने लगे. दोनों शातिर बदमाश पुलिस, पत्रकार व लोगों को चकमा देकर भागने लगे. कुछ दूर जाने के बाद दोनों दो दिशा में भागे. एक युवक जिला भाजपा कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित एक कंडम क्वार्टर में छिप गया, जबकि दूसरा दौड़कर भाग गया. इधर, पीछा कर रही पुलिस व पत्रकार ने एक युवक को कंडम क्वार्टर से दबोच लिया. जबकि दूसरे युवक का पता नहीं चल सका. धराया युवक गुफरान रमजान जवाहरनगर आजाद बस्ती रोड नंबर-9 का रहनेवाला है. जबकि फरार युवक मो. रमजान पारडीह टीना कॉलोनी में रहता है. पुलिस मो. रमजान की तलाश में जुटी है. पकड़े गये गुफरान रमजान को पुलिस बिष्टुपुर थाना ले गयी. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

कॉपर प्लेट की चोरी करते सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ा था

पुलिस के अनुसार मो. रमजान और गुफरान रमजान बुधवार को टाटा स्टील एलडी वन मेन सब स्टेशन में 30 किलो का कॉपर प्लेट की चोरी करते सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था. इस मामले में टाटा स्टील के सुरक्षा पदाधिकारी भालुबासा स्लैग रोड निवासी नवलेश कुमार के बयान पर बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज किया गया. गुरुवार को पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर हथकड़ी लगाकर एसएसपी कार्यालय में स्थित नाफिस कार्यालय में फिंगर प्रिंट व फोटो खींचने के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान मो. रमजान और गुफरान हथकड़ी में लगी रस्सी को काट दिया और फरार हो गये. बिष्टुपुर थाना से पुलिस वाहन में केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई परमेश्वर टुडू के अलावा दो सिपाही और टाटा स्टील का एक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद था. सबकी मौजूदगी में दोनों बदमाश हथकड़ी में लगी रस्सी को काटकर फरार हो गये, जिससे हड़कंप मच गया था.

एएसआई के बयान दोनों पर पुलिस अभिरक्षा से भागने का केस दर्ज

इस मामले में केस के अनुसंधानकर्ता व दोनों बदमाश को एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंचे एएसआई परमेश्वर टुडू के बयान पर मो. रमजान और गुफरान रमजान के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का केस दर्ज किया गया है.

एसएसपी ने डीएसपी को सौंपा जांच का जिम्मा

इधर, पुलिस कस्टडी से एसएसपी कार्यालय से दो बदमाश के भागे जाने की घटना को एसएसपी पीयूष पांडेय ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी पीयूष पांडेय ने मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर को सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel