5 प्रतिशत का प्रलोभन देकर लोगों का खुलवाते थे खाता, छह की तलाश में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छोटा गोविंदपुर निवासी राहुल भकत और जादूगोड़ा के काला पाथर निवासी उत्तम भकत के रूप में हुई है. दोनों पिछले करीब डेढ़ से दो साल से साइबर ठगी में सक्रिय थे.थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि ये आरोपी गिरोह से जुड़कर अपने बैंक खातों में ठगी के रुपये मंगाते थे और बदले में गिरोह से 10 प्रतिशत कमीशन पाते थे. अब तक इनके नाम देशभर में दर्ज 13 मामलों में सामने आये हैं.गिरफ्तार राहुल भकत ने एचडीएफसी, डीबीएस, आरबीएल, इंडियन बैंक समेत कई बैंकों में खाते खुलवाये थे. पत्नी के नाम पर फीनो बैंक में भी खाता खोला गया था. पुलिस ने उसके मोबाइल से कई लोगों के बैंक डिटेल और क्यूआर कोड बरामद किये हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी टेलीग्राम के जरिये गिरोह से निर्देश पाकर ठगी की रकम खातों में मंगाते थे.
जब इनके बैंक खाते फ्रीज हुए तो दोनों ने लोगों को 5 प्रतिशत का लालच देकर नये खाते खुलवाना शुरू कर दिया. जांच में पता चला कि आरोपी आसनबनी कॉलेज मैदान में बैठकर टेलीग्राम के जरिये ठगी का काम करते थे.पूछताछ में दोनों ने अपने गिरोह के सदस्यों के नाम भी बताये हैं. इसमें जादूगोड़ा के पातरी निवासी प्रीतिश राज, महावीर भकत, मनातोश भकत, उज्जवल प्रमाणिक, पोटका कालिकापुर निवासी अमित भकत और मलय भकत शामिल है. सभी मोबाइल बंद कर फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी फर्जी नाम-पते से सिम कार्ड लेकर गिरोह के सदस्य ठगी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

