श्रम विभाग ने जारी किया यूनियन का नया सर्टिफिकेट, रजिस्टर बी में नाम दर्ज
Jamshedpur News :
टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टीएसडीपीएल (टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड) कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन टीएसपीडीएल इम्प्लाइज यूनियन को श्रम विभाग से कानूनी मान्यता मिल गयी है. यूनियन को श्रम विभाग के रजिस्टर बी में दर्ज किया गया है. सोमवार को श्रम विभाग ने यूनियन का नया सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. 24 मार्च की तिथि से नया सर्टिफिकेट जारी किया गया है. यूनियन का नाम रजिस्टर बी में दर्ज करने के लिए श्रमायुक्त सह निबंधक, श्रमिक संघ को यूनियन की ओर से आवेदन दिया गया था. पूर्व में यूनियन का नाम संयुक्त बिहार में टाटा रसायन इम्प्लाइज यूनियन था. जिसकी मान्यता झारखंड सरकार ने रद्द कर दी थी. यूनियन को कानूनी मान्यता मिलने की खुशी में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में समारोह आयोजित किया जायेगा. फिलहाल अध्यक्ष शहर से बाहर हैं.अब 3 साल बाद होगा चुनाव, एक खेमा जल्द चुनाव के पक्ष में
श्रम विभाग से कानूनी मान्यता मिलने और रजिस्टर बी में यूनियन का नाम दर्ज होने के बाद अब टीएसपीडीएल इम्प्लाइज यूनियन का चुनाव तीन साल बाद होगा. जबकि यूनियन का एक खेमा नये सिरे से चुनाव चाह रहा है. यूनियन का पिछला चुनाव 25 मार्च 2022 को हुआ था. जबकि एक खेमा का कहना है कि रजिस्टर बी में नाम दर्ज होने के बाद किसी भी यूनियन का चुनाव तीन साल बाद कराने का प्रावधान है. यूनियन में कमेटी मेंबर के 15 पद हैं. जबकि अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसिडेंट, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का एक-एक और वाइस प्रेसिडेंट, सहायक सचिव के दो-दो पद हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

