पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सलामती के लिए सीजीपीसी कार्यालय में श्री सुखमणि साहिब का पाठ, अरदास में शामिल हुई संगत
Jamshedpur News :
साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय परिसर में गुरुवार को पंजाब में बाढ़ की त्रासदी को लेकर अरदास की गयी. समूह संगत ने अरदास में शामिल होकर कहा… सच्चे पातशाह जी पंजाब को इस आपदा से जल्द से जल्द मुक्त कराएं. हम सब की यही अरदास है. पीड़ितों को इस आपदा से उबरने की शक्ति दें और पंजाब एक बार फिर खुशहाली की राह पर बढ़े. बाढ़ पीड़ितों की सलामती के लिए सीजीपीसी कार्यालय में श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया. गुरु महाराज के समक्ष बाढ़ पीड़ितों की सलामती एवं पंजाब की चढ़दी कला के लिए अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, गुरदीप सिंह, रविंद्र सिंह, प्रीतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह ने अरदास की. इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, ज्ञानी हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, अमरजीत सिंह ने अपने-अपने संबोधन में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए हर घर से कुछ ना कुछ सहयोग राशि देने की अपील की, जिसका असर दिखा. थोड़ी ही देर में बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि देने के लिए रसीद कटाने वालों की लंबी कतार लग गयी. सीजीपीसी कार्यालय में आयोजित अरदास में जोगिंदर सिंह जोगी, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, गुरनाम सिंह बेदी, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह बिट्टू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल समेत कई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां, सिख नौजवान सभा, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा के प्रतिनिधि एवं कई अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.नन्हे जसराज ने बाढ़ पीड़ितों के लिए फोड़ी गुल्लक, 6413 की मदद की
जमशेदपुर : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ह्यूम पाइप निवासी नन्हे जसराज सिंह ने अपनी गुल्लक फोड़ कर उसमें एकत्र 6413 की राशि सौंपकर इंसानियत की मिसाल पेश की. जसराज ने एक साल से अपनी गुल्लक में उक्त राशि जमा की थी, जो पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान कर दी. जसराज के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा अपने जन्मदिन पर उन्हें कोई खास तोहफा देना चाहता था, लेकिन सोशल मीडिया पर पंजाब में आयी भीषण बाढ़ और वहां की तकलीफें देखकर उसका मन बदल गया. जसराज ने अपने पिता को तोहफा देने के बजाय गुल्लक से निकाले पैसे बाढ़ पीड़ितों को सौंपने का फैसला लिया. दूसरी ओर जैमल सिंह के 10 वर्षीय पुत्र अमरजीत सिंह राजू ने अपनी गुल्लक में इकट्ठे 1560 रुपये बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

