11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 को हर घर तिरंगा अभियान, 14 को उपायुक्त कार्यालय का घेराव

आजादी का जश्न मनाने और राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से 11 से 14 अगस्त तक पूरे शहर में भाजपा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगी. जमशेदपुर में 11 से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की जायेगी.

विधानसभा में युवा मोर्चा के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी

जमशेदपुर :

आजादी का जश्न मनाने और राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से 11 से 14 अगस्त तक पूरे शहर में भाजपा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगी. जमशेदपुर में 11 से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की जायेगी. वहीं महिला मोर्चा के तत्वावधान में राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर 14 को उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साकची स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में आगामी कार्यक्रम की सफलता और रूपरेखा पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव, संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, प्रदीप बेसरा, राकेश सिंह समेत कई उपस्थित थे.

जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि 9 से 10 अगस्त तक मंडल स्तर पर बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा. आगामी 11, 12, व 13 अगस्त को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. 13 से 14 अगस्त तक पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाएंगे एवं अमर बलिदानियों, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन करेंगे. इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनता से संपर्क कर प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित कर विभाजन की त्रासदी पर चर्चा की जायेगी.

हर घर तिरंगा अभियान पर जिला स्तरीय टीम का हुआ गठन

11 से 14 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रम को लेकर जिला संयोजक एवं सह संयोजक की नियुक्ति की गयी है. जिसमें पप्पू सिंह को संयोजक एवं जितेंद्र राय, मंजीत सिंह को सह संयोजक बनाया गया है. अभियान के जिला टोली में मुचिराम बाउरी, गणेश सरदार और बिनोद सिंह को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel