23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को TMH से मिली छुट्टी, आराम करने की सलाह, लू लगने से थे बीमार

Jharkhand News: डॉक्टरों ने आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को घर पर दो-तीन दिन आराम करने की सलाह दी है. डिहाइड्रेशन और लू लगने के कारण उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी. पिछले 24 घंटे में 4 बोतल स्लाइन ग्लूकोज वाटर चढ़ा. आपको बता दें कि तबीयत खराब होने पर उन्हें TMH में भर्ती कराया गया था.

Jharkhand News: झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत में सुधार के बाद आज मंगलवार की सुबह उन्हें टीएमएच (जमशेदपुर) से छुट्टी दे दी गयी है. डॉक्टरों ने उन्हें घर पर दो-तीन दिन आराम करने की सलाह दी है. डिहाइड्रेशन और लू लगने के कारण उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी. पिछले 24 घंटे में 4 बोतल स्लाइन ग्लूकोज वाटर चढ़ा. आपको बता दें कि तबीयत खराब होने पर उन्हें TMH में भर्ती कराया गया था.

आराम करने की सलाह

आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने दो दिन पूर्व राजनगर व सरायकेला में सरकारी योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किया था. इसी दौरान उन्हें लू लग गयी थी. तबीयत खराब लगने पर कल सोमवार को सुबह नौ बजे मंत्री चंपई सोरेन को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. श्री सोरेन का इलाज न्यू केबिन के बेड नंबर 6 में चल रहा था. तबीयत में सुधार के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और आराम करने की सलाह दी गयी है.

Also Read: Jharkhand News: सब्जी बेचकर लौट रहा था घर, अपराधियों ने बीच सड़क पर चला दी गोली, घायल युवक की हालत गंभीर

जल्द स्वस्थ होकर आऊंगा

मंत्री चंपई सोरेन ने टीएमएच में भर्ती होने के बाद कल ट्वीट कर जानकारी दी थी कि डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब वे काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर आप सभी के बीच वापस आयेंगे. बेहतर स्वास्थ्य के बाद डॉक्टरों ने आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी. इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है.

Also Read: Chaitra Navratri 2022: देवी धाम में लगा मेला, मां की पूजा व प्रेत-बाधा मुक्ति के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

मंत्री से मिलने पहुंचे थे कई लोग

आपको बता दें कि मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत खराब होने और टीएमएच में भर्ती होने की सूचना मिलते ही विधायक मंगल कालिंदी, रामदास सोरेन, सरायकेला डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, झामुमो नेता महावीर मुर्मू, लालटू महतो, गोपाल महतो, धनाई मुर्मू, पिंटू रजक, सोनू समेत कई नेता टीएमएच पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना.

रिपोर्ट: कुमार आनंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें