शनिवार रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की घटना, चालक थार लेकर फरार
परिजन और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा, कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग की
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया
अज्ञात थार चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही का केस दर्ज
पोस्टमार्टम के बाद शव का पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर मेन रोड में छप्पन भोग के पास शनिवार की रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच बाइक से टकराने के बाद पीछे से आ रही थार वाहन ने राहगीर राज कुमार (46 वर्ष) को कुचल दिया. धक्का मारने के बाद चालक थार लेकर जुगसलाई की ओर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गये और घायल व्यक्ति को तुरंत टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) पहुंचाया. अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे परिजनों को बताया गया कि राज कुमार की मौत हो गयी. राज कुमार बिष्टुपुर के रोड के निवासी थे और कैटरिंग का काम करते थे. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी टीएमएच पहुंच गये थे. अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों ने साढ़े 10 हजार रुपये भी जमा कराया, मगर अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे परिजनों को उनकी मौत की जानकारी दी गयी. रविवार को गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. शव को इमरजेंसी से निकालकर परिजन स्टेचर के साथ परिसर में ले आये और थार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दूबे दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और आश्वस्त किया कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गयी. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस की वार्ता से परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. राज कुमार के बेटे आदर्श कुमार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात थार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया. पोस्टमार्टम के बाद राज कुमार के शव का अंतिम संस्कार देर शाम पार्वती घाट पर किया गया.
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें पाया कि राज कुमार पहले मोटरसाइकिल से टकराये और फिर थार वाहन से. हालांकि फुटेज में वाहनों के नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं दिख रहा है. पुलिस दोनों वाहनों की पहचान करने में जुटी है.काम खत्म कर पोता के लिए बिस्किट लेकर पैदल ही घर लौट रहे थे राज कुमार
मृतक राज कुमार के बेटे आदर्श कुमार ने बताया कि पिता कैटरिंग का काम करते थे. शनिवार की रात काम खत्म होने के बाद पोता के लिए दुकान से बिस्किट लेकर पैदल लौट रहे थे. सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ. मां का पूर्व में बीमारी से निधन हो गया है. घर में मेरी पत्नी, बेटा, मेरे पिता और मैं रहता हूं. पिता ही घर की जिम्मेवारी संभालते थे. पुलिस थार चालक के खिलाफ कार्रवाई करे. इसके अलावा उचित मुआवजा दिलाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

