14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : निशा कंसारी के लिए फरिश्ता बने ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी

Jamshedpur News : राजदोहा निवासी भीम कंसारी के 7 वर्षीय छोटी बेटी निशा कंसारी सिकल सेल बीमारी से पीड़ित है. जिससे उसके शरीर में खून नहीं बनता और हर महीने खून की जरूरत होती है.

सिकल सेल से पीड़ित बच्ची को हर महीने ब्लड की जरूरत

Jamshedpur News :

राजदोहा निवासी भीम कंसारी के 7 वर्षीय छोटी बेटी निशा कंसारी सिकल सेल बीमारी से पीड़ित है. जिससे उसके शरीर में खून नहीं बनता और हर महीने खून की जरूरत होती है. इस बच्ची का ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव है और यह एक गंभीर रेयर ग्रुप है, जो कभी भी आसानी से नहीं मिलता. ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी को जब इस बच्ची के बारे में जानकारी मिली, तो जनवरी माह से ही इसे गोद लेकर हर महीने खून उपलब्ध कराते आ रहे हैं. मेडिकल जांच के बाद उसमें सिकल सेल के लक्षण पाये गये. इसके बाद ब्लड रिपोर्ट के साथ राजेश मार्डी बुधवार को बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर बच्ची के माता-पिता के साथ पहुंचे. उन्होंने ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी को रिपोर्ट दिखायी और बात कर नि:शुल्क ब्लड के लिए एक कार्ड बनवाया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर से अब निशा कंसारी को नि:शुल्क ब्लड मिलेगा. बच्ची के माता-पिता ने राजेश मार्डी और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी का आभार जताया है.

1800 से अधिक बच्चों को मुफ्त में मिलता है ब्लड

: संजय चौधरी

जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने बताया कि हमारे ब्लड सेंटर से थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को मुफ्त में ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए उन्हें कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है. यहां तक की उन्हें ब्लड भी डोनेट नहीं करना पड़ता है. कभी-कभी ब्लड का स्टॉक नहीं रहने पर ही पीड़ित के परिजनों से डोनेट कराया जाता है. हमारे ब्लड सेंटर से लगभग 1800 बच्चों को मुफ्त में ब्लड दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel