फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ तीन जिंदा गोली जब्त
Jamshedpur News :
कपाली ओपी अंतर्गत केजीएन मेडिकल स्टोर में फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ तीन जिंदा गोली जब्त की है. गिरफ्तार युवकों में मोहम्मद इमरान, अहमद सरफराज, दानिश कुरैशी शामिल है. सीडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा और ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक मेडिकल दुकानदार को धमकाने के उद्देश्य से गये थे.इस दौरान उन्होंने फायरिंग की और गल्ला से रुपये लेकर फरार हो गये. वारदात में 6 से 7 युवक शामिल थे. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. कुरैशी की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद किया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों तीन बाइक पर सवार युवकों ने मेडिकल दुकानदार मोहम्मद साहिल से 50 हजार रंगदारी की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

