30 नल और वॉश बेसिन ले गये चोर
विधायक फंड से बन रहा था शौचालय, होने वाला था उद्घाटन
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बीपीएम मध्य विद्यालय में विधायक फंड से बन रहे नये शौचालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने शौचालय में लगे करीब 30 स्टील के नल, वॉश बेसिन समेत कुछ अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन की ओर से बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत की गयी है.घटना के संबंध
में मिली जानकारी के अनुसार सकूल परिसर में शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था. कुछ ही दिनों में शौचालय का उद्घाटन होने वाला था. बुधवार की सुबह जब शिक्षक व कर्मी स्कूल पहुंचे तो देखा कि नये शौचालय का ताला टूटा हुआ है. उसमें लगे सभी नल और अन्य सामान गायब हैं. चोरों ने पाइप लाइन को भी तोड़ दिया है. छानबीन के दौरान दो वॉश बेसिन स्कूल के पीछे क्षतिग्रस्त हालत में मिले. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से बर्मामाइंस पुलिस को जानकारी दी गयी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गयी.स्कूल की देखरेख के लिए नहीं है गार्ड
स्कूल की देखरेख के लिए रात के वक्त गार्ड की तैनाती नहीं की गयी है. स्कूल की चहारदिवारी की उचांई कम होने के कारण असामाजिक तत्व रात के वक्त स्कूल परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और नशापान भी करते हैं. स्कूल परिसर में हाई मास्ट लाइट भी लगाया गया है, लेकिन चोरों ने उसका तार भी काट लिया है. जिस कारण से लाइट भी बंद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

