श्रीरामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस को लेकर विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने की बैठक
Jamshedpur News :
जमशेदपुर बिजली एरिया बोर्ड के कार्यालय में शनिवार को विभाग के महाप्रबंधक अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि श्रीरामनवमी झंडा जुलूस के दौरान किसी भी सूरत में किसी भी मुहल्ले में देर तक बिजली की कटौती नहीं की जाये. सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट से जारी आदेश के बाद विभागीय बैठक का आयोजन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में तय किया गया गैर कंपनी जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा के विद्युत प्रमंडल के जिस मोहल्ले में झंडा जुलूस निकल रहा है और वहां अंडरग्राउंड बिजली आपूर्ति की जा रही है, वैसे क्षेत्र में झंडा जुलूस गुजरने के समय में एक पल भी बिजली आपूर्ति बंद नहीं की जायेगी. इसके अलावा जहां ओवर हेड बिजली की आपूर्ति की जा रही है, वहां झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर बिजली आपूर्ति झंडा जुलूस गुजरने के बाद की जायेगी. प्रशासन के पदाधिकारी व विद्युत विभाग के पदाधिकारी लगाातर विसर्जन जुलूस की गतिविधियों पर नजर रखकर संयुक्त रूप से इस पर फैसला लेंगे. बैठक में बिजली महाप्रबंधक के अलावा विद्युत अधीक्षण अभियंता जमशेदपुर, कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर, कार्यपालक अभियंता घाटशिला, कार्यपालक अभियंता मानगो, कार्यपालक अभियंता आदित्यपुर के अलावे सभी सहायक अभियंता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

