Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थानांतर्गत जाहेर टोला के पास के रहने वाले विनोद कुमार के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब 60 हजार रुपये और एक लाख के गहने की चोरी कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के वक्त विनोद कुमार अपने परिवार के साथ साकची बाजार से कुछ सामान खरीदने गये थे. जानकारी के अनुसार विनोद कुमार की मां कैंसर से पीड़ित हैं. पांच अक्टूबर को इलाज कराने के लिए उन्हें शहर से बाहर ले जाना है. इस कारण से वे अलमारी में करीब 60 हजार रुपये नकद रखे थे. कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार गये थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर अलमारी से नगद और जेवरात की चोरी कर ली.पांच की संख्या में दिखे चोर
विनोद कुमार के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर की तस्वीर कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में पांच की संख्या में चोर दिखायी दे रहे हैं. पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

