केबुल संघर्ष समिति के बैनर तले केबुल टाउन मैदान में हुई सभा (फ्लैग)
-वेदांता के प्लान पर हुई चर्चा, समिति ने कहा- कंपनी को चालू कराना, मजदूरों को हक दिलाना हमारा उद्देश्यवरीय संवाददाता, जमशेदपुर
केबुल संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को केबुल टाउन मैदान में कंपनी के कामगारों और कर्मचारियों की एक सभा डॉ बीबी महतो की अध्यक्षता में हुई. सभा में केबुल कंपनी के वर्तमान कानूनी विवाद, श्रमिकों की समस्याओं और कंपनी के पुनरुद्धार को लेकर विचार – विमर्श किया गया. नेताओं ने कहा कि कंपनी को फिर से चालू कराना और मजदूरों को हक दिलाना समिति का उद्देश्य है. समिति के कोषाध्यक्ष कल्याण शाही ने कंपनी की वर्तमान कानूनी स्थिति का ब्योरा साझा किया. कहा कि समिति प्रमोटर के आने और कंपनी चलने की पक्षधर है. जिन कर्मचारियों की नौकरी बची है. वे प्रमोटर से अपने रोजगार की मांग करें. समिति उनके साथ खड़ी है. वेदांता के प्लान पर कहा कि हमारा लक्ष्य कामगारों को अधिकतम आर्थिक लाभ दिलाना है.कॉलोनी में भय का माहौल पैदा न करे प्रबंधन
समाजसेवी शिवशंकर और अनिल ठाकुर ने मजदूरों को दलालों से सावधान रहने को कहा. उन्होंने वेदांता के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे कॉलोनी में भय का वातावरण पैदा न करें. अनिल ठाकुर ने कहा कि सकारात्मक एकता जरूरी है.विपिन झा ने समिति की कानूनी पहल को सराहा. कहा कि कुछ लोग मजदूरों की एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रेड यूनियन और कानूनी स्थिति पर मंथन
ट्रेड यूनियन एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कहा कि समस्याओं के समाधान में ट्रेड यूनियन की कानूनी भूमिका महत्वपूर्ण है. टाटा स्टील और वेदांता की भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है. प्रताप यादव ने कहा कि मजदूरों का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. कार्यक्रम का आयोजन राजेश सिंह द्वारा किया गया. समिति के महामंत्री यूके शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

