टेल्को में ट्रैफिक चेकिंग को देख कर घबरा कर भागने के क्रम में गिरी थी महिला
Jamshedpur News :
टेल्को थाना क्षेत्र के रेलवे टिकट काउंटर के पास ट्रैफिक चेकिंग देख कर भागने के क्रम में गिरने से जख्मी हुई महिला एसएफ रक्शी की शनिवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर उसे अस्पताल के शीतगृह में रख दिया है. रविवार को उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. घटना 21 मार्च की है. महिला टेल्को बारीनगर के ए रोड स्थित क्वार्टर नंबर-छह की रहने वाली है. एसएफ रक्शी के सिर और चेहरे पर चोट लगी थी. महिला को गंभीर स्थिति में टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इस संबंध में महिला एसएफ रक्शी के बेटे ने बताया था कि वह विद्या भारती चिन्मया विद्यालय का छात्र है. 21 मार्च को उनकी मां एसएफ रक्शी उन्हें स्कूल से लेने के लिए आयी थी. स्कूटी में पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे. उस दौरान छात्र ही गाड़ी चला रहा था. जैसे ही वे लोग सूरज पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. चेकिंग में खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान को अचानक खुद के सामने देख वह घबरा गया और उसकी स्कूटी की स्पीड बढ़ गयी. आगे ठोकर पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी. जिससे पीछे बैठी उसकी मां एसएफ रक्शी चेहरे के बल गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

