Jamshedpur News :
20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी जुगसलाई न्यू पटना कॉलोनी निवासी शमशेर आलम को बुधवार को टेल्को थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार टेल्को खड़ंगाझार निवासी ओम प्रकाश सिंह ने टेल्को थाना में शमशेर आलम के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर 20 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया था. ओमप्रकाश सिंह के अनुसार शमशेर आलम ने मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-17 में फ्लैट बनाया था. फ्लैट के लिये हमने 20 लाख रुपये दिया था. लेकिन फ्लैट नहीं दिया. जिसके बाद वर्ष 2019 में ओमप्रकाश सिंह ने केस किया था. पुलिस के अनुसार आरोपी बिल्डर के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

