आनंद बिहारी दूबे ने नेतृत्व में कर्मचारियों ने दूसरी बार किया प्रदर्शन
Jamshedpur News :
टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्रबंधन और कामगारों के बीच लंबित मामलों को लेकर विवाद गहरा गया है. गुरुवार को दूसरी बार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. आनंद बिहारी दूबे ने लंबित मांगों और वेतन भुगतान को लेकर 15 दिसंबर 2025 तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया है. अन्यथा 16 दिसंबर को टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन और घेराव की चेतावनी दी है. दुबे ने कहा कि यदि इसके बाद भी समाधान नहीं होता है, तो चरणबद्ध आंदोलन और अनिश्चितकालीन घेराव की रणनीति बनायी जायेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन पर होगी. श्री दूबे ने बार-बार बातचीत और याद दिलाने के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लेने पर नाराजगी जतायी. 2 दिसंबर को भी दुबे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का मासिक वेतन भुगतान जो सामान्यतः 2 तारीख तक हो जाना चाहिए था. आज तक लंबित है, जिससे कामगारों में आक्रोश व्याप्त है.दुबे ने कहा कि 17 मई से जुड़े अनुमोदन-संबंधी मामलों, कामगारों के लंबित अधिकारों और जरूरी कागजों का निपटारा हर हाल में 15 दिसंबर तक कर दिया जाये. यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर लंबित फाइलों का निष्पादन नहीं किया गया, तो 16 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन और घेराव किया जायेगा. इस दौरान सामंतो कुमार, धीरज कुमार सिंह, त्रिनाथ, सुशील घोष, अभिनीत कुमार यादव, सन्नी कुमार सिंह, निखिल तिवारी, रोहन कुमार मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

