Jamshedpur News :
जमशेदपुर न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने टेल्को थाना में दर्ज मारपीट व प्रताड़ना के केस में साक्ष्य के अभाव में टेल्को खड़ंगाझांड़ निवासी मनोज गुप्ता को बरी कर दिया. मालूम हो कि दस साल पूर्व 2014 में टेल्को बारीनगर निवासी टेंपो चालक अंबर आजाद के साथ मनोज गुप्ता की मारपीट हुई थी. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ टेल्को थाना में नामजद केस दर्ज कराया था. बचाव पक्ष से अधिवक्ता अनीता कुमारी, मणि रंजन, तरुण कुमार, विद्युत मुखर्जी ने पैरवी की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

