Tatanagar Railway Station: जमशेदपुर जिले के टाटानगर रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है. कल मंगलवार को यहां 5 घंटे की पार्किंग के लिए पार्किंग ठेकेदारों ने 5310 रुपए वसूले. अत्यधिक पैसों की वसूली करने पर खूब हंगामा भी हुआ. गुस्साए लोगों ने पार्किंग ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.
3 करोड़ का टेंडर लिया 7 करोड़ में
इस पूरे मामले पर रेलवे ठेकेदार के कर्मचारियों ने कहा कि इस बार लगभग 3 करोड़ का टेंडर करीब 7 करोड़ रुपये में लिया गया है. कानून के तहत ही इस तरह पैसों की वसूली की जा रही है. कर्मचारियों की बात सुनने के बाद जोरदार हंगामा हुआ, लेकिन पार्किंगकर्मी अपनी बात पर अड़े रहे. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने आरपीएफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस पूरे मामले पर रेलवे प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
धड़ल्ले से हो रही हजारों रुपये की वसूली
कल मंगलवार को भारतीय रेल के एक्स एकाउंट रेल “मदद” पर मंगलवार को एक यात्री ने टाटानगर स्टेशन में अधिक पार्किंग वसूली की शिकायत की. जिसके अनुसार, 9 अगस्त की देर रात 1 घंटा 49 मिनट की पार्किंग के लिए उनसे 1770 रुपये वसूले गये.
रेल प्रशासन और आरपीएफ को है सब जानकारी!
टाटानगर स्टेशन के बाहर विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन और आरपीएफ की शह पर यात्रियों और उनके परिजनों से पार्किंग का मनमाना रेट वसूला जा रहा है. मंगलवार को दिन में 11:40 बजे पार्किंग में गाड़ी लगायी गयी और शाम 4:31 बजे निकाली गयी. 4:51 घंटे की पार्किंग के लिए 5310 रुपए वसूले गये.
इसे भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, शिबू सोरेन के नाम से जाना जायेगा RIMS 2

