Durga Puja Pandal 2025: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. अधिकतर जगहों पर पूजा पंडाल निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है. सभी जगहों पर एक से बढ़कर एक भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें से रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति नॉर्थ कॉलोनी का पूजा पंडाल इस साल काफी आकर्षक होने वाला है. यहां तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश का प्रारूप तैयार किया जा रहा है.
स्थापित होगी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा
पंडाल की भव्यता और आकर्षक डिजाइन को देखकर श्रद्धालु दक्षिण भारतीय संस्कृति का अनुभव करेंगे. पंडाल की दीवारों पर भगवान की मूर्तियां दक्षिण भारतीय शैली में उकेरी जा रही हैं. इसमें भगवान राम, सीता, हनुमान और भगवान विष्णु के अवतारों की झलक मिलेगी. साथ ही भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा विशेष आकर्षण होगी. सबसे खास बात यह है कि यहां 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. साथ ही पंडाल में गूंजती हनुमान चालीसा श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
50 लाख की लागत से बन रहा पंडाल
50 लाख रुपये की लागत से रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल निर्माण कराया जा रहा है. इस पंडाल की ऊंचाई करीब 70 फीट और चौड़ाई करीब 50 फीट होगी. उत्तम दा समेत करीब 50 कलाकार पंडाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. इसके अलावा पंडाल में 14 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. तारकेश्वर और उनकी टीम प्रतिमा निर्माण कार्य में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, शिबू सोरेन के नाम से जाना जायेगा RIMS 2
झारखंड के कोचिंग संस्थानों के लिए नया कानून, तय होगी फीस, क्लास सुबह 6 बजे से
रांची के नेवरी चौक में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, मंत्री संजय सेठ ने की घोषणा

