Jamshedpur News :
शहर और आसपास के एरिया में पानी की आपूर्ति करने वाली टाटा स्टील की शत प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) की ओर से रणनीति तैयार की जा रही है. इसके तहत टाटा स्टील यूआइएसएल ने अपने सारे वाटर टावर के कर्मचारियों और अधिकारियों को हिदायत दी है कि वाटर लेवल पर हमेशा नजर रखें. इसके अलावा सेंट्रल वाटर वर्क्स से ही टैंकर को पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए पहले से तय रेट पर ही पानी की आपूर्ति की जायेगी. नये क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन देने की प्रक्रिया को लेकर भी रणनीति तैयार की गयी है. बताया जाता है कि डिमना डैम के अलावा सुवर्णरेखा नदी के जलस्तर पर नजर रखने को कहा गया है. जल शुद्धिकरण संयंत्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा में सुधार की आवश्यकता सामने आयी है, जिसे लेकर कार्य शुरू किया जायेगा. साथ ही, अधिक से अधिक कच्चे पानी के रिसाइक्लिंग पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

