14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 30-35 गांवों के 300 ग्रामीण युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग देगी टाटा पावर

Jamshedpur News : टाटा पावर की सहायक कंपनी मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) ने धनबाद के निरसा में लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के साथ मिलकर व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है.

Jamshedpur News :

टाटा पावर की सहायक कंपनी मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) ने धनबाद के निरसा में लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के साथ मिलकर व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है. इस पहल का उद्देश्य 30-35 गांवों के 300 ग्रामीण युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है. यह केंद्र ”स्किल इंडिया” और ”आत्मनिर्भर भारत” मिशन के तहत काम करेगा. जिससे युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जा सके. केंद्र में सहायक इलेक्ट्रीशियन, घरेलू समाधान तकनीशियन और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पाठ्यक्रम कराये जायेंगे. ये कोर्स आधुनिक लैब और इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड टूलकिट के साथ पूरी तरह निःशुल्क होंगे. प्रशिक्षण में तकनीकी कौशल के अलावा संचार और अनुशासन जैसी सॉफ्ट स्किल्स पर भी जोर दिया जायेगा.

एमपीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी अंशुमान चक्रवर्ती ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य युवाओं को सम्मानजनक रोजगार दिलाना है. यह प्रशिक्षण उन्हें दिल्ली, एनसीआर और अन्य शहरों में काम के अवसर पाने में मदद करेगा. यह केंद्र ग्रामीण प्रतिभाओं को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राष्ट्रीय विकास और सामाजिक समानता में योगदान देगा. यह पहल टाटा पावर की समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel