11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैत्री छठ : घाट जाने का रास्ता ठीक, लेकिन सुवर्णरेखा नदी है जलकुंभी से ढकी

Chaitri Chhath: The road to the ghat is fine, Subarnarekha river covered with hyacinth.

अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और जुस्को ने घाटों से जलकुंभी हटा रही है

जमशेदपुर.

शहर में चैती छठ को लेकर जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और जुस्को ने सुवर्णरेखा नदी तट के प्रमुख घाटों से जलकुंभी को हटाने और घाटों तक पहुंच पथ की साफ- सफाई में जुट गयी है. सुवर्णरेखा नदी में पानी कम होने के कारण जलकुंभी उग गयी है. इससे पूरा नदी हरे मैदान की तरह दिख रही है. अभी तक पूरी तरह से नदी से जलकुंभी नहीं हट सका है. चांडिल डैम से पानी छोड़ने के बाद ही तेज बहाव में जलकुंभी हट सकती है, लेकिन पानी छोड़ने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.

हालांकि जिला प्रशासन की कोशिश है कि शनिवार तक सभी प्रमुख छठ घाटों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाये. शनिवार 13 अप्रैल को खरना है, जबकि रविवार 14 अप्रैल को पहला अर्घ्य और 15 को दूसरा अर्घ्य है. इसे देखते हुए नगर निकायों के साथ-साथ जुस्को ने भी सुवर्णरेखा नदी तट पर सफाई तेज कर दी है, लेकिन जलकुंभी अभी तक नहीं हट सकी है, जबकि घाटों की साफ-सफाई से लेकर घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते को समतल करने का कार्य लगभग पूरा हो गया है. सोनारी दोमुहानी घाट में साफ-सफाई ठीक है. सोनारी दोमुहानी घाट में नीचे उतरने के लिए सीढ़ी बनी हुई है, लेकिन घाट पर जाने के रास्ते में काफी ढलान है. बारीडीह घाट की स्थिति ठीक-ठाक कहा जा सकता है, लेकिन घाट के पास अभी भी कचरा फैला हुआ है. मानगो की तरफ घाटों पर जलकुंभी का अंबार लगा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि कल तक सभी छठ घाटों को दुरूस्त कर लिया जायेगा. इसके अलावा छठ घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. कार्तिक मास के छठ की तुलना में चैती छठ पूजा कम होती है, बावजूद शहर में 20 से अधिक छोटे-बड़े घाटों पर श्रद्धालु अर्घ्य देने पहुंचते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ सुवर्णरेखा नदी घाट, भुइयांडीह पांडेय घाट, डिमना लेक (मानगो) और हुडको (टेल्को), सोनारी के दोमुहानी घाट, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर, बारीडीह में भोजपुर घाट पर बागबेड़ा में बड़ौदा घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु जुटते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel