Jamshedpur News :
लोयोला स्कूल, जमशेदपुर में शुक्रवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. स्कूल की 75 वर्षीय गौरवशाली यात्रा में अब नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की भी शुरुआत हो गयी है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना के कर्नल विनय आहूजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. उनका स्वागत प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस ने किया, जबकि रेक्टर फादर केएम जोसेफ ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में एडीएम कर्नल प्रेम चंद्र झा, सूबेदार मेजर रवीन खंडाल और तीन अन्य अधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम में जीसीआई रुचिता गौतम ने एक आकर्षक प्रस्तुति दी और छात्रा कृपा भाटिया ने एनसीसी के महत्व पर अपने विचार साझा किये. इसके बाद कर्नल आहूजा ने औपचारिक रूप से स्कूल में एनसीसी की इकाई की शुरुआत की. साथ ही गेट नंबर 1 के पास एनसीसी ऑफिस और एनसीसी सूचना बोर्ड का अनावरण भी किया गया.शुरुआत में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को एनसीसी में शामिल होने का अवसर दिया गया है. फिलहाल 35 छात्रों ने इसमें रुचि दिखायी है, लेकिन प्रारंभिक चरण में केवल 25 छात्रों का चयन किया जायेगा. चयन शारीरिक और मानसिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा.
फादर फर्नांडिस ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व जैसे मूल्यों से जोड़ने का प्रयास है. इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

