जमशेदपुर. खासमहल स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में क्रेनोवा हॉब-लॉबी क्रिकेट सेंटर की शुरुआत की गयी है. विद्यालय के सचिव सौरभ गिरी ने इस क्रिकेट सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर सौरभ गिरी ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से आस-पास के बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी. उनको घर से दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य अंडर-14 और अंडर-16 जिला और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करना है. यहां पर भविष्य में तीरंदाजी ट्रेनिंग खोलने पर भी विचार किया जा रहा है. सेंटर के उद्घाटन के मौकै पर विद्यालय के एडमिन केसी भारती, को- आर्डिनेटर स्वाति झा, कल्चरल हेड चुनकी कुमारी, वॉइस को-आर्डिनेटर शगुफ्ता गजल, क्रिकेट कोच मनोज शर्मा और प्रदीप कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है