सीतामढ़ी के साहसराम गांव के रहने वाले आलोक कुमार
अनुकंपा पर जैप-6 में मिली थी नौकरी
Jamshedpur News :
सोनारी सीपी क्लब के पास रहने वाले जैप-6 के जवान आलोक कुमार (37 वर्ष) की बुधवार की रात घर में सीढ़ी से गिरने से गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात 8:45 बजे की है. घरवाले आनन-फानन में आलोक कुमार को टीएमएच ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मूल रूप से सीतामढ़ी के साहसराम गांव के रहने वाले थे. उन्हें अनुकंपा पर जैप-6 में नौकरी मिली थी. जानकारी मिलने पर गुरुवार को जैप एसोसिएशन के पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे.जानकारी मिलने पर गुरुवार को जैप-6 पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुजूर समेत अन्य पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे. उन्होंने आलोक के घरवालों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. आलोक के मामा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे आलोक कुमार ड्यूटी से घर लौटे. उसके बाद छत पर से कपड़ा उतारने गये थे. कपड़ा लेकर लौटने के क्रम में रस्सी उनके पैर में फंस गयी. जिसके कारण वे सीढ़ी से नीचे गिर गये. जोर से आवाज आने पर घरवाले दौड़े. घरवाले पहले तो समझ नहीं पाये और उन्हें अस्पताल पहुंचने में देरी हो गयी. टीएमएच ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

