सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
सोनारी थानांतर्गत कदमा-सोनारी लिंक रोड में मॉर्निंग वॉक कर रहे वृद्ध रामदेव सिंह (82) से दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उससे सोने की चेन छीन ली. रामदेव सिंह ने इस संबंध में कदमा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी रामदेव सिंह रोज की तरह शुक्रवार सुबह टहलने के लिए कदमा-सोनारी लिंक रोड पहुंचे थे.उसी दौरान सुबह करीब 6 बजे बाइक पर सवार दो युवक नकाब पहन कर अचानक उनके सामने आ गये. उसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल निकाला और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. फिर बदमाशों ने उनके गले से साेने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. छानबीन के दौरान पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को बरामद किया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

