22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे यात्री, झारखंड के इस एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

Sonari Airport Accident: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय रनवे पर एक विमान फिसल गया. हालांकि चालक दल की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में एक यात्री को चोट आयी है. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बारिश के कारण रनवे गीला हो गया था. इससे हादसा हुआ. भुवनेश्वर से नौ यात्रियों को लेकर विमान जमशेदपुर पहुंचा था.

Sonari Airport Accident: जमशेदपुर-सोनारी एयरपोर्ट पर रविवार की शाम करीब 4:10 बजे अफरा-तफरी मच गयी. भुवनेश्वर से जमशेदपुर लौटा इंडिया वन एयर का विमान रनवे से फिसलकर घास में उतर गया. इसमें चालक दल के दो सदस्यों के अलावा नौ यात्री सवार थे. मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आयी, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया.

बारिश की वजह से गीला था रनवे


जानकारी के मुताबिक रविवार शाम में भुवनेश्वर से लौटा विमान सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. बारिश की वजह से रनवे गीला था, जिसके कारण विमान रनवे से फिसलकर घास पर पहुंच गया. चालक दल की तत्परता से कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, घटना के बाद विमान की सुरक्षा को लेकर फिर से कई सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: Good News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! झारखंड में अब माइनिंग टूरिज्म का भी ले सकेंगे आनंद, ये है पैकेज

एएआइ और एएआइबी की टीम पहुंची


घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) और विमान हादसे की जांच करने वाली भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) की टीम सोमवार को एयरपोर्ट पहुंची. टीम ने घटना के बारे में जानकारी ली. मामले को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. इस मामले में अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी या विमानन कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे पहले भी सोनारी एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना हो चुकी है. अगस्त 2024 में एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें चालक समेत एक ट्रेनी की मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में मानसून का फिर दिखेगा रौद्र रूप, दो दिन होगी भारी से बहुत भारी बारिश

ये भी पढ़ें: बोकारो स्टील सिटी को टॉप टेन शहरों में लाएं, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने दिए निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel