विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच स्थित कालाझरिया गांव के पास घटी घटना
Jamshedpur News :
बक्सर से टाटानगर आ रही बक्सर-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के निचले हिस्से से अचानक से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें भी दिखायी दी. इसको देखकर यात्रियों ने हड़कंप मच गया. हालांकि लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया. यह घटना विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच स्थित कालाझरिया गांव के पास घटी. बताया जाता है कि ट्रेन बक्सर से अपने नियत समय से खुली थी. कालाझरिया गांव के पास अचानक से इंजन के बाद से तीसरे बोगी से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी. यह देख यात्री चिल्लाने लगे, जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी. आनन-फानन में लोग खिड़कियों और दरवाजे से कूदने लगे. हालांकि रेलवे के स्टाफ ने ही तुरंत आग पर काबू पा लिया. इस दौरान इमरजेंसी रिस्पांस टीम को भेजा गया, जांच में पता चला कि आग ब्रेक बाइंडिंग के बाद अंडर गियर में लगी थी, जहां से धुआं और चिंगारी उठ रही थी. करीब एक घंटे बाद ट्रेन को वहां से टाटानगर के लिए रवाना किया गया.वर्जन…
बक्सर-टाटा ट्रेन (18184) के एक कोच में ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी निकलती दिखायी दी थी. यह घटना विद्यासागर-जामताड़ा स्टेशन के बीच आसनसोल डिवीजन में घटी थी. आग पर काबू पाने के बाद कोच को अलग किया गया और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.आदित्य चौधरी, सीनियर डीसीएम, चक्रधपुर रेल मंडल, दक्षिण पूर्व रेल
वेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

