महिला की अबतक नहीं हो सकी है पहचान, हालत गंभीर
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थानांतर्गत सुवर्णरेखा नदी के पांडेय घाट पर बह रही एक महिला को बचाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मामला गुरुवार का है. हालांकि अब तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. मिली जानकारी के अनुसार पांडेय घाट पर विसर्जन के पूर्व लोगों ने देखा कि एक महिला नदी में बह कर आ रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने गोताखोर की मदद से महिला को पानी से बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से महिला को एमजीएम अस्पताल भेजा. पुलिस को आशंका है कि महिला दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए नदी घाट पर आयी होगी. उसी दौरान वह पानी में बह गयी होगी. सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि उसकी स्थित अभी गंभीर है. महिला के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. उसकी पहचान को लेकर आसपास के थाना को भी सूचित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

