18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सिदगोड़ा : घर में प्रवेश के लिये दो दिनों से भटक रही महिला

Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर, गांधी रोड निवासी शकुंतला चौधरी अपने ही घर में प्रवेश के लिए पिछले दो दिनों से भटक रही है. आरोप है कि उनके सास–ससुर उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे हैं.

ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर, गांधी रोड निवासी शकुंतला चौधरी अपने ही घर में प्रवेश के लिए पिछले दो दिनों से भटक रही है. आरोप है कि उनके सास–ससुर उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. ठंड के मौसम में वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं और न्याय की गुहार लगा रही है.

रविवार को शकुंतला चौधरी ने सिदगोड़ा थाना और ससुरालवालों से घर में प्रवेश दिलाने की गुहार लगायी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. शनिवार को वह पुलिस के साथ गांधी रोड स्थित अपने घर पहुंचीं, जहां उनके ससुर कालीदास चौधरी ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. दरवाजा तक नहीं खोले जाने के कारण उन्हें घर में प्रवेश नहीं मिल सका.

शकुंतला चौधरी का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ उक्त घर में रहती थीं, जबकि उनके सास–ससुर बिरसानगर के विजया गार्डेन में रहते थे. आरोप है कि करीब दो माह पूर्व ससुर कुछ लोगों के साथ घर आये और वहीं रहने लगे, इसके बाद साजिश के तहत उन्हें और उनकी बेटी को घर से बाहर निकलने से रोक दिया गया. इसी कारण बीते दो माह से बेटी स्कूल भी नहीं जा पा रही है.

9 दिसंबर को झूठे केस में जेल भेजने का आरोप

शकुंतला चौधरी ने आरोप लगाया कि 9 दिसंबर को एक कथित झूठे मामले में सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने बंद घर का ताला तोड़कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो दिन बाद जमानत पर छूटने के बाद जब वह घर लौटीं, तो फिर से प्रवेश नहीं दिया गया. न्याय के लिए थाना पहुंचने पर एसडीओ का आदेश लाने को कहा गया. एसडीओ द्वारा डालसा सचिव के पास भेजे जाने के बाद डालसा सचिव ने थाना को महिला को घर में प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया, बावजूद इसके वह अब तक भटक रही हैं.

शकुंतला के अनुसार उनका एक बेटा और एक बेटी है, लेकिन उन्हें बेटे से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. पति निखिल चौधरी उर्फ सोनू भी पिछले करीब एक वर्ष से उनके साथ नहीं रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ससुरालवालों की प्रताड़ना के कारण बेटी की पढ़ाई भी बाधित हो गयी है. इधर, सिदगोड़ा थाना की पुलिस का कहना है कि महिला को घर में प्रवेश कराने का प्रयास किया गया, लेकिन ससुरालवालों द्वारा दरवाजा नहीं खोले जाने के कारण उसे घर के अंदर नहीं कराया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel