जमशेदपुर, निखिल सिन्हा: यूपी के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया के साथ हुई मुठभेड़ में घायल डीएसपी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. उन्हें एनकाउंटर के दौरान हाथ में गोली लगी थी. जबकि मृतक अनुज कनौजिया को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. उसका जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति दंडाधिकारी की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस मामले में एक महिला के भी गिरफ्तार होने की सूचना है. वह मृतक की पत्नी बतायी जाती है. हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
एसएसपी किशौर कौशल बोले- पुलिस की जांच जारी
इस मामले पर एसएसपी किशौर कौशल ने कहा कि शूटर अनुज कनौजिया और यूपी, झारखंड एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया. जब एसटीएफ की टीम छापामारी के लिए पहुंची तो वह गोली चलाने लगा. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया. उन्होंने कहा कि जिसने उसे शरण दी है उसके साथ उनका क्या लिंक है, पुलिस की इस बिंदु पर जांच जारी है. जो अपराधी को शरण देता है कानूनी तौर पर वह भी दोषी की श्रेणी में आता है.
Also Read: झारखंड में 40000 पदों पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया लटकी, 12 लाख से अधिक ने किया है आवेदन
फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची
एसएसपी किशौर कौशल ने किशोर कौशन ने आगे कहा कि किसने अनुज कनौजिया को यहां रखा और किस उद्देश्य से वह यहां रह रहा था इन सारी बिंदुओं पर पुलिस जांच करेगी. साथ ही यह पता लगायेगी कि वह जमशेदपुर में रहकर किन बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था. खबर लिखे जाने तक फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच चुकी है.
शूटर अनुज कनौजिया पर दर्ज हैं 23 आपराधिक मुकदमे
उत्तरप्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया शनिवार को यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया. उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. यूपी डीजीपी के आदेश के बाद मऊ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था. वह छोटा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट के पास भूमिहार सदन में रह रहा था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें