22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकानों के 130 सुरक्षाकर्मियों को मिला बकाया दो माह का वेतन, हड़ताल स्थगित

शराब दुकानों के 130 सुरक्षा कर्मचारियों का 10 जुलाई से चली आ रही हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी.

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर अंग्रेजी शराब दुकानों के 130 सुरक्षा कर्मचारियों की 10 जुलाई से चली आ रही हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. पिछले दो माह का एक साथ बकाया वेतन मिलने के बाद हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गयी. जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के अध्यक्ष राजीव पांडे के नेतृत्व में कर्मचारी आंदोलनरत थे. राजीव पांडेय ने बताया कि श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार और अविनाश ठाकुर के संयुक्त निर्देश पर सभी सुरक्षा कर्मी दुकानों पर शुक्रवार की रात से सुरक्षा प्रहरी के रूप में अपना योगदान पूर्व की भांति देंगे. मालूम हो कि जीडीएक्स सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षाकर्मियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के राजीव पांडेय ने श्रम आयुक्त, डीसी, आबकारी विभाग से की थी. मांग पूरी नहीं होने पर 10 जुलाई से सभी सुरक्षाकर्मी हड़ताल पर चले गये थे. जिसके बाद श्रम विभाग ने सुरक्षा एजेंसी को जल्द से जल्द उचित पहल करने का का आदेश दिया था. इसके पश्चात कंपनी ने एक मुश्त पिछले दो माह का बकाया वेतन का भुगतान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें