जमशेदपुर. सांसद खेल महोत्सव के तहत 23 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5 किलोमीटर का मैराथन आयोजित किया जायेगा. बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने आयोजन स्थल (जेआरडी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने रूट प्लान, सुरक्षा व्यवस्था, रिपोर्टिंग एवं रजिस्ट्रेशन, स्नैक्स–हाइड्रेशन पॉइंट, मेडिकल सहायता तथा पुरस्कार वितरण सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. मैराथन का फ्लैग-ऑफ सुबह 6:00 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से किया जाएगा. प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग एवं पंजीकरण सुबह 5:00 बजे से गेट नंबर 5 व 6 पर होगा. निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सांसद प्रतिनिधि सह सांसद खेल महोत्सव संयोजक संजीव कुमार, क्रीड़ा भारती प्रदेश सचिव राजीव कुमार, नीरज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, दीपू सिंह, आनंद कुमार, नीतीश कुशवाहा, मनोज सिंह, मारुति पांडे, प्रभाकर प्रसाद, राहुल मित्रा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

