Jamshedpur News :
अपनी सड़क क्वालिटी के लिए देश में प्रसिद्ध जमशेदपुर शहर की सड़कें भी अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर होकर जानलेवा हो चुकी है. जिन सड़कों की अस्थायी तौर पर रिपेयरिंग की गयी है, वह भी अब पूरी तरह उखड़ चुकी है. कई जगह तो ऐसे हो गये हैं कि वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी है. वहीं, गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो रही है. चाहे टाटा स्टील कमांड एरिया हो या फिर गैर कमांड एरिया, हर जगह की सड़कों का बुरा हाल है. गाड़ी चलाना मुश्किल हो चुका है. कई बार तो इन गड्ढों के कारण लोग घायल हो रहे हैं, जिसकी रिपोर्टिंग तक नहीं हो पायी है. सड़क को बनाने के दावे तो किये जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. मरीन ड्राइव, बर्मामाइंस, सोनारी एरिया, कदमा, सिदगोड़ा, बारीडीह, साकची की मुख्य सड़कें तक टूट चुकीं हैं.टोल ब्रिज पर हो रही लाखों रुपये की वसूली, कनेक्टिंग सड़कें जर्जर
कदमा टोल ब्रिज पर टोल के रूप में हर दिन लाखों रुपये की वसूली हो रही है. लेकिन इसको कनेक्ट करने वाली सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. लोग कदमा से लेकर साकची छोर तक जा नहीं सकते हैं. करीब 10 किलोमीटर तक की यह सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है. इसको नये सिरे से बनाने की जरूरत है.क्या कहते हैं राहगीर
1. हम लोग रोज यहां से जाते हैं. मरीन ड्राइव से जाना-आना मुश्किल हो गया है. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो रही है. सस्पेंशन खराब हो चुका है. यह परेशानी कब दूर होगी, पता नहीं.
गुलजार
2. यातायात को दुरुस्त करने के लिए रोड मैप बनाने की जरूरत है, ताकि डेवलपमेंट का काम हो सके. इसको लेकर बारिश का इंतजार करने से अच्छा है कि इसकी बेहतर तरीके से रिपेयरिंग की जाये.आरएन सिंह
3. शहर की सड़कों में चलते-चलते अचानक कहां गड्ढा आ जायेगा, समझ नहीं आता है. सड़क पर चलने में ही डर लगता है. गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है. गड्ढों की वजह से बहुत परेशानी हो रही है.धर्मवीर सिंहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

