Jamshedpur news.
राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण समारोह रविवार को टाटानगर स्टेशन चौक में जिला महासचिव सलीम जावेद के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में सैकड़ों नये पुराने लोगों को राजद के सदस्य बनाये गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्यता जिला प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, जनार्दन कुमार, सदस्यता जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू शाह, प्रदेश महासचिव कमलदेव सिंह, प्रदेश सचिव योगेंद्र यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन पूर्व प्रदेश महासचिव नसीम अंसारी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश शर्मा ने किया.कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने नये- पुराने लोगों को सदस्यता रसीद देकर किया.जिला प्रभारी जनार्दन कुमार ने सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया. जिला प्रभारी वीरेंद्र यादव ने जल्द ही सभी प्रखंडों के सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति करने की बात कही. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव नसीम अंसारी, युवा जिला अध्यक्ष कमलेश यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन यादव, तनवीर अहमद, कन्हैया यादव, शेख सलाउद्दीन, मोहम्मद राजा, सपन दे, देवनंदन साहु, अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है