11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. सुनील महतो के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प

कदमा में शहीद सांसद सुनील महतो के 18वें शहादत दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

Jamshedpur news.

झामुमो के वरीय नेता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो के 18वें शहादत दिवस समारोह पर कदमा गणेश पूजा मैदान स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर झामुमो के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वर्गीय सुनील महतो की पत्नी सह पूर्व सांसद सुमन महतो, उनकी पुत्री, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, गणेश चौधरी, कमलजीत कौर गिल, पवन सिंह, बबन राय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, गोपाल महतो, नीता सरकार, झरना पाल, प्रमोद लाल, सागेन पूर्ति, हरजीत सिंह मोनू, सिमरन भाटिया, फतेह चंद्र टुडू, बाल्ही मार्डी समेत अन्य काफी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. मौजूद सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर एक स्वर में स्वर्गीय सुनील महतो के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही. वक्ताओं ने कहा कि सुनील महतो काफी दलेर थे, वे हर वक्त लोगों के बीच रहना पसंद करते थे.झामुमो की वरीय नेता सह पूर्व सांसद सुमन महतो ने कहा कि इंसान को तसल्ली के लिए भी कुछ बुनियादी आवश्यकताएं होती हैं. सांसद पति के नहीं रहने के बाद उनकी युवा बेटी का अचानक चले जाने के साथ वे आज भी उस सवाल का जवाब खोजती फिरती हैं कि आखिर उनके पति की हत्या किन कारणों से की गयी. हत्या के आरोपी पकड़े गये, छूट गये और आज काफी आराम से वे अपनी जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन उनकी बात का जवाब किसी के पास नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel