जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की रिजर्व टीम ने मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क फुटबॉल ग्राउंड में खेले गये रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) 2024-25 नेशनल ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में ईस्ट बंगाल को 3-0 से हराया. पहले हाफ तक दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रही. मैच के दूसरे हाफ में जेएफसी की टीम ने अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए ईस्ट बंगाल पर जोरदार अटैक किया. इसका फायदा मेन ऑफ स्टील को 63वें मिनट में मिला. निंगथौजम रेमसन सिंह ने ईस्ट बंगाल के डिफेंस को भेंद कर पहला गोल किया. जमशेदपुर एफसी को 80वें मिनट में एक पेनाल्टी मिला. जिसका फायदा उठाते हुए एन रेमसन सिंह ने गोल दागकर जेएफसी की बढ़त दोगुनी कर दी. 87वें मिनट में लॉमसंगजुआला ने विनान के पास को गोल में बदलकर जेएफसी को मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी. जीत के साथ जेएफसी को तीन अंक मिले. एक अन्य मैच में डायमंड हार्बर एफसी की टीम ने एफसी गोवा को 3-0 से हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है