13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लड कैंसर से जूझ रहे 20 वर्षीय सौरभ को मदद की दरकार, पिता ने शहरवासियों से लगायी गुहार

शहर के भुइयांडीह इंदिरा नगर निवासी 20 वर्षीय सौरभ हलदर पिछले 10 महीनों से ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे है.

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत परिवार को मिली थी 8.30 लाख की सहायता राशि

लंबी इलाज प्रक्रिया में पूरी सरकारी राशि के साथ जमापूंजी भी हो गयी खत्म

डॉक्टरों ने अभी 7 लाख का हाई डोज ट्रीटमेंट और बाकी होने की कही बात

इसके बाद बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 15 से 40 लाख रुपये का बताया जा रहा है खर्च

कोलकाता के प्रसिद्ध सरोज गुप्ता कैंसर हॉस्पिटल में सौरभ का चल रहा है इलाज

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर

शहर के भुइयांडीह इंदिरा नगर निवासी 20 वर्षीय सौरभ हलदर पिछले 10 महीनों से ब्लड कैंसर से लड़ रहे हैं. सौरभ के परिवार की आर्थिक स्थिति अब जवाब दे चुकी है. सौरभ के पिता अजय कुमार हलदर पेशे से एक दिहाड़ी मजदूर हैं. उन्होंने अपने बेटे की जान बचाने के लिए शहरवासियों और सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. सौरभ का इलाज वर्तमान में कोलकाता के प्रसिद्ध सरोज गुप्ता कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत परिवार को 8.30 लाख की सहायता मिली थी, लेकिन लंबी इलाज प्रक्रिया में यह पूरी राशि खर्च हो चुकी है. डॉक्टरों ने बताया है कि अभी 7 लाख का हाई डोज ट्रीटमेंट बाकी है. इसके बाद सौरभ को बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है. जिसका अनुमानित खर्च 15 से 40 लाख के बीच बताया जा रहा है.

दिहाड़ी मजदूर पिता के सामने अंधेरा, जमापूंजी हुई खत्म

सौरभ के पिता अजय कुमार ने बताया कि बेटे को बचाने की कोशिश में उनके जीवनभर की कमाई खत्म हो गयी है. अब हालात ऐसे हैं कि कोई कर्ज देने को भी तैयार नहीं है. एक पिता के लिए इससे बड़ी बेबसी क्या होगी कि वह अपने सामने बेटे को हर दिन तड़पता देख रहा है.

शहरवासी इस तरह कर सकते हैं मदद

सौरभ को नयी जिंदगी देने के लिए परिवार ने समाज के सक्षम लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की है. मदद के इच्छुक व्यक्ति गूगल पे नंबर 6201279372 (प्रसन्नजीत) पर अपनी इच्छाशक्ति अनुसार सहायता राशि भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel