श्रीरामनवमी के दौरान गोविंदपुर में हाइटेंशन तार की चपेट में आये थे छह लोग
Jamshedpur News :
श्रीरामनवमी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में झंडा के आने से घायल हुए 14 वर्षीय यश कुमार को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. गोविंदपुर के यशोदानगर में विसर्जन जुलूस के दौरान हाइटेंशन तार से झंडा संपर्क में आ जाने के कारण छह लोग घायल हो गये थे. टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती यश को प्रबंधन ने छुट्टी दे दी थी, लेकिन माता-पिता बिल भुगतान में सक्षम नहीं थे. गोविंदपुर निवासी अर्जुन कुमार के बुलावे पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिवार के लोगों से यश की तबीयत के बारे में जानकारी ली. उन्हें माता-पिता ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है, लेकिन बिल जमा करने के लिए पैसे नहीं हैं. वे बैग की फेरी कर कमाते-खाते हैं, इसलिए पैसा जमा करने में असमर्थ हैं. राजकुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल के महाप्रबंधक डॉक्टर संजय सिंह से बात की. डॉ संजय ने वस्तुस्थिति को समझा और बिल में पांच हजार रुपये कम करने की बात कही. शेष आठ हजार रुपये की राशि राजकुमार सिंह ने तुरंत अपने निजी कोष से अस्पताल में जमाकर यश के परिजनों को रसीद सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

