मानगो : अवैध कनेक्शन लेकर मानगो में चल रहा था कार वॉशिंग सेंटर, निगम ने किया सील
निगम ने वसूला 60 हजार जुर्माना, हटाया गया अवैध कनेक्शन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो नगर निगम ने अवैध पानी कनेक्शन लेने और मोटर लगाने वालों के खिलाफ मंगलवार से अभियान शुरू कर दिया है. पहले दिन नगर निगम की टास्क फोर्स टीम ने सात जगहों पर अभियान चलाकर 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला और अवैध कनेक्शन को हटा दिया.
पिछले सप्ताह डीसी के आदेश पर गठित टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में जिले के जिला परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने अवैध पेयजल कनेक्शन और मोटर लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया था. मंगलवार को टीम ने न्यू पुरुलिया रोड, जवाहर नगर में अवैध तरीके से कनेक्शन लेकर कार वॉशिंग सेंटर पर धावा बोला. इस दौरान वॉशिंग सेंटर मालिक पर जुर्माना लेते हुए कनेक्शन काटा गया और सेंटर को सील कर दिया. इसके अलावा एनएच 33 में अवैध कनेक्शन लेकर फ्लैट कंस्ट्रक्शन आदि कार्यों को करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. यहां पांच लोगों के अवैध कनेक्शन को हटाया गया और जुर्माना वसूला गया. हालांकि और कई जगहों पर छापेमारी की गयी, लेकिन अवैध कनेक्शन नहीं मिला. अभियान में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सहायक अभियंता अमित आनंद, नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, सहायक अभियंता आरिफ आदि उपस्थित थे. निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने अवैध कनेक्शन को लेकर छापेमारी अभियान निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जो भी अवैध कनेक्शन लेकर पानी का उपयोग कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है