जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में दो दिवसीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार से हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरूआ व विशिष्ट अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य व जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. मौके पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि यह टूर्नामेंट में झामुमो संगठन को मजबूती प्रदान करने में अहम रोल अदा करेगा. यह संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे को समझने का भी अवसर प्रदान करेगा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना अपने आप में अनोखा है. इसको आने वाले दिनों में जारी रखा जाना चाहिए. टूर्नामेंट में झामुमो के 16 टीमों ने भाग लिया. इस आयोजन में जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय झामुमो के 240 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया. टूर्नामेंट में डुमरिया प्रखंड कमेटी व मानगो नगर कमेटी के बीच क्रिकेट खेला गया. जिसमें डुमरिया की टीम ने जीत हासिल की. अन्य मैच में पोटका ने चाकुलिया को, पटमदा ने बहरागोड़ा को, चाकुलिया नगर ने जमशेदपुर नगर को, गुड़ाबांधा ने मुसाबनी को जमशेदपुर ब्लॉक ने बोड़ाम को, जुगसलाई नगर ने जिला कमेटी को, घाटशिला ने धालभूमगढ़ को मात दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

