Jamshedpur News :
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोल्हान उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने झारखंड सरकार के बिजली टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव को अव्यवहारिक और अन्यायपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि बिजली की दर को 5.80 रुपये से सीधे 9.50 रुपये प्रति यूनिट करना अविवेकपूर्ण है, जिसका विरोध व्यवसायी समाज के साथ-साथ आम जनता भी करेगी. मूनका ने कहा कि पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता पर बिजली दरों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी कमर तोड़ने वाली साबित होगी. वहीं, उद्योगों और व्यवसायों को पहले ही पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है और उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने सरकार से मांग की कि पहले बिजली व्यवस्था में सुधार कर आम उपभोक्ताओं और उद्यमियों को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध करायी जाये, उसके बाद ही टैरिफ बढ़ाने पर विचार किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

