20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : अपराध रोकने में पुलिस दिखाये तत्परता : राकेश सिंह

भाजपा के पूर्व महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि ट्रैफिक पुलिस न्यायालय का हवाला देकर वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे हटाने और तरह-तरह की जांच के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है.

Jamshedpur News :

भाजपा के पूर्व महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि ट्रैफिक पुलिस न्यायालय का हवाला देकर वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे हटाने और तरह-तरह की जांच के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है. इस तरह की कार्रवाई से आपातकाल जैसी स्थिति की याद आती है.

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस ने अपराध रोकने में कभी इतनी तत्परता नहीं दिखायी, जितनी वाहन जांच में दिखा रही है. कई बार न्यायालय ने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस-प्रशासन को फटकार लगायी है, बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं.

राकेश सिंह ने कहा कि एसएसपी को इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप करना चाहिए और न्यायालय के नाम पर वाहन जांच अभियान चलाकर शहरवासियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करना चाहिए. पूरा शहर अवैध पार्किंग और टूटी सड़कों की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन उस पर कभी वरीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन वास्तव में पारदर्शिता चाहता है, तो पहले अधिकारियों के खुद के बोर्ड और काले शीशे हटने चाहिए. इसके बाद ही अभियान की सार्थकता समझ में आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel