Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत राहरगोड़ा के रहने वाले दर्जनों लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में राहरगोड़ा के रहने वाले विजय खलको ने सुरेश उर्फ एंडरू जेम्स और उसकी पत्नी सरिता बिरुवा के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है. घटना 16 मार्च 2024 से 14 मई 2025 के बीच की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विजय खलको राहरगोड़ा में किसी संस्था का संचालन करता है. सुरेश उर्फ एंडरू जेम्स और उसकी पत्नी सरिता बिरूवा संस्था में आयी और उससे जुड़ कर काम करने की इच्छा जतायी. कुछ दिनों तक काम करने के बाद पति-पत्नी ने वहां पर रहने वाले लोगों को नौकरी लगाने का झांसा दिया. उसके लिए दोनों ने कई लोगों से रुपये लिये. इसके बाद कुछ दिनों लोगों को समय देते रहे और फिर मौका देखकर फरार हो गये. लोगों ने दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, मगर कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद लोगों ने परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

